कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा कस्बे में स्थित अयप्पा मंदिर से हुई चोरी की वारदात का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया वाद्य यंत्र मशीन बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 28 मई को निम्बाहेड़ा स्थित अयप्पा मंदिर से अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में लगा वाद्य यंत्र और मंदिर परिसर में खुदी ट्यूबवेल की मोटर केबल सेट चुरा लिया था। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। थानाधिकारी निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र, सुमित कुमार, शिशपाल, ज्ञानप्रकाश और हेमंत कुमार की टीम ने आसूचना संकलन के आधार पर संदिग्ध आरोपी करण पुत्र रमेश चंद्र अहीर (उम्र 26 वर्ष) निवासी अजगन मंडी (पुरानी लहसुन मंडी नीमच) के सामने रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ी, थाना नीमच कैंट, जिला नीमच (म.प्र.) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी करण ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी किया गया वाद्य यंत्र बरामद कर जब्त कर लिया गया। आरोपी को जांच के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.