Site icon 24 News Update

विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली जागरूकता रैली जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Advertisements

24 News Update सलूंबर। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन को लेकर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत जिला चिकित्सालय सलूंबर से हुई। जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रेली में चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों ने बस स्टैंड, चुंगी नाका, नागदा बाजार, होली चोक, गांधी चोक होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि लोग इस सेवा का आसानी से लाभ उठा सकें। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने और जनसंख्या वृद्धि की चुनौतियों पर लोगों को जागरूक करने का अवसर होता है। इस वर्ष की थीम “मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही” है।

रेली का मुख्य उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ महेन्द्र परमार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार डामोर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश दोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र पूरी गोस्वामी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version