24 News update, उदयपुर, 18 जून 2025।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के पूर्व शहर में योग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार शाम 6 बजे एक भव्य योग आधारित रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मोती मगरी गेट से प्रारंभ होकर फतहसागर के देवाली छोर तक निकाली गई। इस रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं योग समन्वयक श्री वार सिंह तथा पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक श्री फुरकान खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सहायक नोडल अधिकारी अंतराष्ट्रीय योग दिवस उदयपुर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस जन-जागरूकता रैली में 600 से अधिक नागरिकों, युवाओं, स्वयंसेवकों, योग प्रेमियों और पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को योग से जोड़ना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह के लिए व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करना रहा।
आयोजन में रही विभिन्न संगठनों की सक्रिय भागीदारी
रैली में जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, भारतीय योगिनी संघ, पतंजलि योग समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर, एनसीसी (विक्रम सिंह एवं छात्र), मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक शर्मा, पवन अग्रवाल, डॉ. शुभा सुराणा (भारतीय योगिनी संघ), डॉ. इकबाल गौरी, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. महेश शर्मा (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय), के. के. शर्मा (समाजसेवी), प्रकाश अग्रवाल (वात्सल्य सेवा समिति), मोहनलाल सुखाड़िया मॉर्निंग योगा क्लब, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों की भागीदारी रही।
पर्यटकों की उत्साहजनक भागीदारी
फतहसागर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर आयोजित इस योग-सांस्कृतिक रैली ने न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि देशी-विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित किया। रैली के दौरान अनेक पर्यटकों ने स्वयं योग मुद्राओं में भाग लिया और आयोजन की सराहना की।
वक्ताओं के विचार:
श्री वार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं योग समन्वयक ने कहा –
“योग दिवस के लिए लोगों में उत्साह देखकर खुशी होती है। ये आयोजन समाज में स्वास्थ्य और अनुशासन की भावना जागृत करते हैं।”
डॉ. राजीव भट्ट, नोडल अधिकारी (योग) ने कहा –
“हर वर्ग और समुदाय तक योग की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की रैलियाँ बहुत प्रभावी सिद्ध हो रही हैं।”
डॉ. शोभालाल औदीच्य, सहायक नोडल अधिकारी (योग) ने कहा –
“योग को लेकर जागरूकता बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। 21 जून को 13 स्थानों पर मुख्य कार्यक्रम होंगे।”
आगामी आयोजन:
- 18 जून को ऑनलाइन योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को 21 जून के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
- 19 जून को प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक फतहसागर की पाल पर योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- उसी दिन दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक योग आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम – 21 जून:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन गांधी ग्राउंड स्थित भंडारी दर्शक मंडप पर सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के अन्य 13 चयनित स्थलों पर भी समान रूप से योग प्रोटोकॉल आधारित कार्यक्रम होंगे।
