उदयपुर, 24 न्यूज अपडेट। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के स्मार्ट गांव हींता (पंचायत समिति भीण्डर) में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आर.एस. राठौड़ ने बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय की “स्मार्ट विलेज” पहल के अंतर्गत ग्राम हींता का चयन किया गया है। इस अवसर पर मात्स्यकी विभाग के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 40 छात्रों ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
मुख्य गतिविधियां:
- अटल सेवा केंद्र परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
- छात्रों ने स्वच्छता के नारे लगाए और पूरे गांव का भ्रमण किया।
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।
- गांव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर हुकम चंद मीणा ने विद्यार्थियों को एनएसएस के स्वयंसेवकों की भूमिका और समाज में उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में गांव के प्रगतिशील किसानों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रैली का स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिससे गांव का वातावरण स्वस्थ और स्वच्छ बना रहेगा।
स्मार्ट विलेज हींता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता दिवस आयोजित
उदयपुर, 24 न्यूज अपडेट। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के स्मार्ट गांव हींता (पंचायत समिति भीण्डर) में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आर.एस. राठौड़ ने बताया कि राज्यपाल महोदय की “स्मार्ट विलेज” पहल के अंतर्गत ग्राम हींता का चयन किया गया है। इस अवसर पर मात्स्यकी विभाग के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 40 छात्रों ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
मुख्य गतिविधियां:
- अटल सेवा केंद्र परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
- छात्रों ने स्वच्छता के नारे लगाए और पूरे गांव का भ्रमण किया।
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।
- गांव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर हुकम चंद मीणा ने विद्यार्थियों को एनएसएस के स्वयंसेवकों की भूमिका और समाज में उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में गांव के प्रगतिशील किसानों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रैली का स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिससे गांव का वातावरण स्वस्थ और स्वच्छ बना रहेगा।

