Site icon 24 News Update

एमपीयूएटी की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के द्वारा राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल के तहत् गोद लिए गांव हींता, पंचायत समिति भीण्डर में एक दिवसीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. आर.एस. राठौड़, समन्वयक, समार्ट विलेज ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर के द्वारा व्यक्तियों के स्वस्थ्य रहने के उपायों, पोषण, उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सरपंच, श्री माधव लाल अहीर, गांव-हींता, पं.स.-भीण्डर ने सभी आगन्तुकों स्वागत करते हुये विश्वविद्यालय द्वारा गांव में किये जा रहे विकास गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी करने एवं लोगों को इन कार्यक्रमों में सहयोग देने का अह्वान किया। इस शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हींता के डॉ. रीना बंशीवाल, चिकित्सक अधिकारी द्वारा शिविर में रोगियों का परिक्षण किया गया। उन्होंने जुकाम, सर्दी, खांसी, बल्ड प्रेशर एवं शुगर आदि की निःशुल्क जांच कर दवाईयां वितरीत की गई, साथ ही ह्नदय रोग से बचाव के उपाय भी बताये। इस अवसर पर श्री हर्षवर्धन सिंह झाला, श्री मुकेश कुमार साहु, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं राजबाल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, उदयपुर-द्वितीय के श्री करण सिंह ने केवीके द्वारा किसानों के खेतों पर लगाये फसल प्रदर्शनों की जानकारी प्रदान की एवं श्री हुकम चंद मीणा, कृषि पर्यवेक्षक ने बताया कि उक्त शिविर में गांव के कुल 50 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये गये तथा शिविर में कुल 105 लोगों की भागीदारी रही।

Exit mobile version