24 news Udpate उदयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत रविवार को नगर निगम उदयपुर द्वारा शहर के प्रमुख स्थल सुखाड़िया सर्कल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की थीम पर आयोजित इस राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक सामूहिक श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सामाजिक संस्थाएं, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, युवा वालंटियर्स, फ़िनिलूप एनजीओ, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, राजकीय कार्मिक तथा बड़ी संख्या में सफाई मित्र शामिल हुए। स्वच्छोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस अभियान में सभी ने मिलकर परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामूहिक प्रयास से शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना रहा।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : सुखाड़िया सर्कल पर हुआ सामूहिक श्रमदान

Advertisements
