Site icon 24 News Update

एक समय, एक स्वर में गूंजायमान हुआ वंदे मातरम् — प्रार्थना में राष्ट्रगीत, समापन पर राष्ट्रगान

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। चिकारड़ा शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ और कार्यालय व स्कूल समय समाप्ति के दौरान राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का गायन किया जाए।
इससे पूर्व शिक्षा विभाग ने ‘एक दिन, एक समय और एक साथ सूर्य नमस्कार’ कार्यक्रम भी आयोजित किया था। सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन का आयोजन हुआ। प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में गुरुवार को ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन का एक नया रिकॉर्ड बना जो ऐतिहासिक है। बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा लिखित राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग की ओर से ‘एक दिन, एक समय और एक साथ’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुबह 10:15 बजे शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के सभी विद्यालयों और शिक्षा कार्यालयों में एक साथ राष्ट्रगीत गायन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित रही।

Exit mobile version