24 News Update उदयपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के निर्देशानुसार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) की सभी इकाइयों में आज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 10ः15 बजे विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर, अनुसंधान निदेशालय, विस्तार शिक्षा निदेशालय, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, योजना एवं निगरानी निदेशालय, कृषि महाविद्यालय डूंगरपुर तथा पेंशनभोगी कल्याण संघ सहित सभी इकाइयों में एक साथ हुआ।
कार्यक्रम में कुलगुरू डॉ. प्रताप सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन राष्ट्रव्यापी समारोह की आधिकारिक शुरुआत है, जो 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि “‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह युवाओं में एकता, त्याग और सच्ची देशभक्ति की भावना जगाने वाला अमर संदेश है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा।”
यह आयोजन बंकिमचंद्र चटर्जी की अमर रचना की 150वीं वर्षगांठ के सम्मान में देशभक्ति के उत्साह और गौरव का प्रतीक बना। इस अवसर पर डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. आर.एल. सोनी, डॉ. मनोज कुमार महला, डॉ. आर.पी. मीना, डॉ. सुनील जोशी, डॉ. रामहरि मीना, कुल सचिव अशोक कुमार, वित्त नियंत्रक सुश्री दर्शना गुप्ता, डॉ. एस.के. भटनागर, श्री गणेश लाल पालीवाल सहित सभी इकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और पूरे उत्साह व निष्ठा के साथ ‘वंदे मातरम’ का गायन किया। यह जानकारी डॉ. जी. एल. मीना, मीडिया प्रकोष्ठ एवं जनसंपर्क अधिकारी, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने दी।

