Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा में टॉयलेट सीट पर मिला एसोसिएट प्रोफेसर का शव: हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि, कोटा में छात्राओं ने लगाए थे अश्लीलता के आरोप

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। माणिक्यलाल वर्मा टेक्सटाइल कॉलेज, भीलवाड़ा के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार परमार (52) का शव उनके किराए के मकान के बाथरूम में टॉयलेट सीट पर मिला। मेडिकल जांच में प्रारंभिक कारण हार्ट अटैक बताया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस के अनुसार, प्रोफेसर की मृत्यु गुरुवार (24 अप्रैल) को हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह मकान मालिक द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। मौके पर जांच में सामने आया कि प्रोफेसर अकेले रहते थे और शराब का अधिक सेवन करते थे। हालांकि, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने शराबजनित अंग क्षति से इनकार किया है।
दो साल पहले छात्राओं ने लगाए थे गंभीर आरोप
गिरीश परमार दो वर्ष पूर्व राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा में कार्यरत थे, जहां छात्राओं ने उन पर अश्लील हरकतें करने और परीक्षा में पास कराने के एवज में अनैतिक मांगें करने के आरोप लगाए थे।
आरोपों के बाद छात्रों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए थे। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने उन्हें जूता भी मारा था। मामले में परमार के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी प्रकरण का संज्ञान लिया था।
प्रोफेसर परमार पर कोटा के अलावा जयपुर के एक निजी कॉलेज की छात्राओं ने भी छेड़छाड़ और आपत्तिजनक व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई थी।
फोन कॉल के बाद नहीं हुए थे संपर्क में
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि प्रोफेसर ने गुरुवार को एक रिश्तेदार से फोन पर बात की थी। इसके बाद वे किसी के भी कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। शुक्रवार सुबह मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और प्रोफेसर का शव टॉयलेट सीट पर पाया। महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अनुपम बंसल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक है। विस्तृत कारणों के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शव को परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को श्रीगंगानगर भेज दिया गया।

Exit mobile version