Site icon 24 News Update

जोधपुर आईआईटी में हंगामा: बैठक में निदेशक पर हमला, प्रोफेसर निलंबित, पुलिस में क्रॉस-रिपोर्ट दर्ज

Advertisements

24 News Update जोधपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जोधपुर में मंगलवार को हुई एक चौंकाने वाली घटना ने कैंपस का माहौल गर्मा दिया। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की बैठक के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार अरोड़ा ने निदेशक प्रो. अविनाश अग्रवाल पर हमला कर दिया, जिससे निदेशक घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि आईआईटी प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बैठक के दौरान कहासुनी से हाथापाई
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को निदेशक प्रो. अविनाश अग्रवाल ने विभागीय बैठक बुलाई थी, जिसमें एसोसिएट प्रोफेसर दीपक कुमार समेत विभाग के अन्य प्रोफेसर मौजूद थे। बैठक के दौरान निदेशक ने पिछले पांच वर्षों की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाया। इससे नाराज होकर प्रोफेसर दीपक कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी और विवाद बढ़ गया। निदेशक ने उन्हें कक्ष से बाहर जाने को कहा, लेकिन वे सीधे निदेशक की कुर्सी की ओर बढ़े और हाथापाई शुरू कर दी। हंगामे के बीच अन्य प्रोफेसर सुरक्षा कर्मियों को बुलाने बाहर निकल गए। तब तक हाथापाई में निदेशक गिर पड़े, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई और फ्रैक्चर हो गया। उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस में दोनों पक्षों की रिपोर्ट
थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि घटना के बाद निदेशक की ओर से कुलसचिव अंकुर गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें प्रो. दीपक कुमार अरोड़ा पर हमला करने, जातिसूचक शब्द कहकर अपमान करने और राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। दूसरी ओर, प्रो. अरोड़ा ने भी निदेशक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

आईआईटी प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद आईआईटी प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस पूरे प्रकरण ने कैंपस में हलचल मचा दी है। फैकल्टी और छात्र दोनों ही आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हुई इस घटना से हैरान हैं। थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच एसीपी मंडोर नागेंद्र कुमार को सौंपी गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version