24 न्यूज अपडेट. कोटा। कोटा के महावीर नगर इलाके में गुरुवार रात एक दुखद घटना घटी, जिसमें 10वीं कक्षा के छात्र केशव चौधरी (16) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। केशव को मोबाइल पर पढ़ाई करते समय अचानक दिल का दौरा पड़ा। बताया गया कि पढ़ते-पढ़ते अचानक उसके मुंह से चीख निकली और वह बिस्तर पर गिर गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की सभी कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मूल रूप से भीलवाड़ा का रहने वाला था केशव
केशव, जो भीलवाड़ा का निवासी था, अपने बड़े भाई आदित्य के साथ कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आदित्य जेईई की कोचिंग कर रहा था, जबकि केशव दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार रात दोनों भाई अपनी पढ़ाई में व्यस्त थे, जब केशव अचानक असहज महसूस करने लगा और उसकी तबियत बिगड़ गई।
मकान मालिक जम्मू कुमार जैन ने बताया कि केशव मोबाइल पर कुछ देख रहा था, जब अचानक वह जोर से चीखा और बिस्तर पर गिर पड़ा। इसके बाद बड़े भाई आदित्य ने मदद के लिए आवाज दी। जब वे कमरे में पहुंचे, तो केशव अचेत पड़ा था और उसकी पल्स भी बंद हो चुकी थी। इस पर पानी छिड़कने और सीपीआर देने की कोशिश की गई, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
परिवार ने पोस्टमॉर्टम से मना किया
केशव के परिवार ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया और शव को लेकर भीलवाड़ा वापस लौट गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना उस समय हुई जब छात्र अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से व्यस्त था, और उसकी यह दुखद मौत एक चेतावनी के रूप में सामने आई है कि शरीर में किसी भी प्रकार की असामान्य परेशानी का तुरंत ध्यान रखना चाहिए।
जेईई की कोचिंग कर रहे भीलवाड़ा के 16 साल के स्टूडेंट की कोटा में हार्ट अटैक से मौत, मोबाइल पर पढ़ते वक्त हुआ दिल का दौरा

Advertisements
