24 News Update जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 12 जून से तीन दिवसीय यात्रा पर उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से संवाद, संविधान बचाओ रैली और मंदिर दर्शन के साथ-साथ विभिन्न आयोजनों में भाग लेंगे।
यात्रा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :
👉 12 जून, गुरुवार
प्रातः 6:25 बजे जयपुर से उड़ान द्वारा प्रस्थान (Indigo 6E-7465)
7:30 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर पहुंचेंगे
9:30 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 11:00 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात
12:00 बजे चित्तौड़गढ़ से निम्बाहेड़ा व छोटीसादड़ी होते हुए प्रतापगढ़ प्रस्थान
दोपहर 1:30 बजे प्रतापगढ़ में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करेंगे
रात्रि विश्राम प्रतापगढ़
👉 13 जून, शुक्रवार
प्रातः 9:30 बजे प्रतापगढ़ से प्रस्थान
पीपलखूंट, घाटोल, सेनावासा होते हुए 11:00 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे
दोपहर 1:00 बजे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन व पूजन
1:30 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन
3:00 बजे बांसवाड़ा से सलूम्बर, आसपुर होते हुए 6:00 बजे उदयपुर वापसी
रात्रि विश्राम उदयपुर
👉 14 जून, शनिवार
प्रातः 7:50 बजे उदयपुर से प्रस्थान (Indigo 6E-7718)
8:50 बजे जयपुर वापसी

