Site icon 24 News Update

नए आईजी साहब की ज्वाइनिंग होते ही आया अपराधियों को पकड़ने का मानसून, अलसुबह दबिश देकर 367 बदमाशों को पकड़ा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज, उदयपुर गौरव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, मुकदमों में वाछिंत अपराधियों की धरपकड़ व रेड/एरिया डोमिनेंस की कार्यवाही हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर पुलिस द्वारा 27.07.2025 को अलसुबह विशेष अभियान चलाया जाकर आकस्मिक चैकिंग व दबिश देकर बड़ी संख्या में अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही की गई। जिसके तहत लगभग 110 से अधिक टीमों का गठन कर जिले में करीब 530 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड हेतु प्रात अल सुबह एक साथ कार्यवाही की गई। गठित टीमों द्वारा जिले में करीब 877 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई। टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 367 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया गया। जिनमें चोरी, नकबजनी, मंदिर में चोरी, लूट, डकैती, आदि जघन्य अपराधों में वांछित 03 अभियुक्त, 66 स्थाई / गिरफ्‌तारी वारंटी, 299 जा.फो. में 01 अभियुक्त, सामान्य प्रकरण में वांछित 13 अभियुक्त तथा निरोधात्मक कार्यवाही में नवीन विधिक प्रावधानों के तहत 270 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान स्थानीय माईनर एक्ट की कार्यवाही करते हुए आबकारी, आर्म्स एक्ट, व एनडीपीएस एक्ट के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अन्य अधिनियमों में 06 प्रकरण दर्ज कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान 35 हिस्ट्रीशीटरों को भी चैक कर पुछताछ की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने बताया की जिले में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने आमजन से अपील की है कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को देवे, सुचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Exit mobile version