Site icon 24 News Update

आज उदयपुर में 330 अपराधियों की आई शामत, अब दिन कटेंगे सलाखों के पीछे

Advertisements


उदयपुर। उदयपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान के तहत अलसुबह दबिश देकर सैकड़ों आदतन व वांछित अपराधियों पर कार्यवाहीकरने के साथ अवैध हथियार, शराब व वाहन जब्त किए. एसपी योगेश गोयल द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में आदतन अपराधी, प्रकरण में वाछिंत, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अन्य बदमाशों की धरपकड के लिए  शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों व थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 75 टीमों का गठन कर जिले में करीब 650 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने बदमाशों की धरपकड के लिए अलसुबह एक साथ कार्यवाही की. टीमों ने जिले में कुल 330 अपराधियों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी एक्ट में 27 लीटर हथकड़ शराब को जब्त किया जाकर 02 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. आबकारी एक्ट में करीब 11 लीटर अंग्रेजी/देशी शराब को जब्त कर 01 प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आम्र्स एक्ट में 04 प्रकरण दर्ज कर चाकू, तलवार व अन्य अवैध हथियारों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में 01 प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा विभिन्न मामलो में 249 लोगो को गिरफ्तार किया व 54 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि 04 चालानशुदा अपराधियों से पुछताछ की गई। इसी दौरान जिले में विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर अवैध हथकड शराब बनाने का 2340 लीटर वॉश को नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान 01 वाहन को भी जब्त किया गया।

Exit mobile version