Site icon 24 News Update

स्पाइसजेट कर्मचारियों से सेना अधिकारी ने की मारपीट: श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा नियमों की उड़ाई धज्जियाँ, एक की रीढ़ टूटी, FIR दर्ज

Advertisements

24 News update श्रीनगर, 3 अगस्त — श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ एक सैन्य अधिकारी द्वारा की गई हिंसक मारपीट का मामला अब सामने आया है। एयरलाइन और पुलिस दोनों ने पुष्टि की है कि आरोपी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह हैं, जो गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात हैं। घटना के दौरान एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई, एक का जबड़ा टूट गया, तीसरे की नाक से खून बहने लगा, जबकि चौथा कर्मचारी बेहोश हो गया।

घटना ऐसे हुई

घटना उस समय हुई जब श्रीनगर से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट SG-386 की बोर्डिंग चल रही थी। आरोपी अधिकारी दो कैबिन बैग लेकर पहुंचे जिनका वजन 16 किलो था, जबकि एयरलाइन की अधिकतम सीमा केवल 7 किलो है। जब स्टाफ ने उन्हें अतिरिक्त शुल्क देने को कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गए — जो सुरक्षा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

मारपीट और हिंसा

जब एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें रोका, तो अधिकारी ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने बोर्डिंग लाइन में रखे स्टैंड से एक कर्मचारी पर वार किया और लात-घूंसे बरसाने लगे। एक कर्मचारी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया, लेकिन अधिकारी उस पर भी लातें मारता रहा। इसी दौरान एक अन्य कर्मचारी को जबड़े पर चोट लगी जिससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। चारों घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और एयरलाइन की कार्रवाई

सेना और स्पाइसजेट के बयान

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “भारतीय सेना अनुशासन और आचरण के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्ध है और इस मामले की जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।” वहीं स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

केंद्रीय मंत्रालय को भी भेजी गई रिपोर्ट

स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version