24 News update नई दिल्ली। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की निर्णायक एयरस्ट्राइक के बाद देश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत भारत सरकार ने सात राज्यों के 11 संवेदनशील हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इन हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं। ये सभी हवाई अड्डे पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित हैं, जहां से किसी भी आकस्मिक स्थिति का मुकाबला करना आसान हो सके।
उड़ानों पर लगा प्रतिबंध
एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी घरेलू उड़ानें दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। इसी तरह, स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी अपने यात्रियों को सूचित किया है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, धर्मशाला और अमृतसर के हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।
आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस ऑपरेशन में 1000 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। यह हमला पाकिस्तानी सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के जवाब में किया गया है।
कैबिनेट की आपात बैठक
इस स्थिति को देखते हुए, आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, देशभर में 244 स्थानों पर सुरक्षा मॉकड्रिल भी प्रस्तावित है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी आना बाकी है।
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
विमानन कंपनियों ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपने संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें और यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त करें।
बीकानेर एयरपोर्ट की सभी फ्लाइ्टस कैंसिल
बीकानेर सिविल एयरपोर्ट से सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। सुबह फ्लाइट पकड़ने आए कई लोग वापस लौट गए। बीकानेर में सभी अफसरों/कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सभी को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।

