बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने निर्णायक जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15,594 वोटों से हराया। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे।
मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मतगणना केंद्र के बाहर निराश दिखाई दिए और अपने समर्थकों के बीच जीप पर बैठकर कुछ देर शांत बैठे रहे।
भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी जनता का आदेश स्वीकार करती है।
वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाया को जीत की बधाई दी और इसे जनता का विश्वास बताया।
नरेश मीणा बोले— “ईमानदारी हार गई, भ्रष्टाचार जीत गया”
हार के बाद नरेश मीणा ने कहा—
“जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसके लिए सिर झुकाता हूं। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी। ईमानदारी हार गई— भ्रष्टाचार जीत गया। शायद हमारी तपस्या में कोई कमी रही होगी, अब हमें दोगुनी ताकत से काम करना होगा।”
20 राउंड की काउंटिंग के अंतिम आंकड़े
| उम्मीदवार | कुल वोट |
|---|---|
| प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस) | 69,462 |
| मोरपाल सुमन (भाजपा) | 53,868 |
| नरेश मीणा (निर्दलीय) | 53,740 |
मतगणना केंद्र और शहर का माहौल
भाया के घर पर जश्न
सुबह से ही उनके समर्थक घर के बाहर जुटने लगे थे। कई कार्यकर्ता भाया के पैर छूकर शुभकामनाएं देते दिखे। शहर के प्रताप चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई।
नरेश मीणा के समर्थकों में जोश— फिर निराशा
सुबह से हजारों समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर मौजूद थे। मीणा के पहुंचते ही वहां जोरदार नारेबाजी हुई, लेकिन बाद में अंतर बढ़ने के साथ माहौल शांत हो गया।
भाया ने काउंटिंग से पहले गाय की सेवा की
काउंटिंग शुरू होने से पहले प्रमोद जैन भाया अपनी पत्नी के साथ गाय की सेवा करते नजर आए। उन्होंने सुबह ही जीत का दावा किया था।
लाइव अपडेट्स (समग्र सार)
- प्रमोद जैन भाया की बड़ी बढ़त के बाद कांग्रेस कार्यालय में खुशी का माहौल।
- नरेश मीणा 17वें राउंड के बाद समर्थकों के बीच पहुंचे, काफी निराश दिखे।
- भाया की पत्नी उर्मिला जैन बोलीं— “बारां हमारा परिवार है, जनता ने विश्वास दिया है।”
- भाजपा के मोरपाल सुमन सुबह काउंटिंग सेंटर पहुंचे थे और जीत का दावा किया था।
- काउंटिंग स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ और बीच-बीच में नारेबाजी।

