24 News Update जोधपुर। रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम को एक बार फिर अदालत से राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने उसकी ओर से 8 अगस्त को दायर अपील पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत की अवधि 29 अगस्त तक बढ़ा दी।
कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट पेश
सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने हालिया मेडिकल रिपोर्ट्स कोर्ट में पेश कीं। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने भी उसकी खराब सेहत को आधार मानते हुए 29 अगस्त तक अंतरिम जमानत दी थी।
गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती
गुजरात हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया था कि आसाराम का ट्रोपोनिन लेवल अत्यधिक बढ़ा हुआ है, जो हृदय के लिए गंभीर संकेत है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत क्रिटिकल है। फिलहाल वह इंदौर के जूपिटर हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है।
डॉक्टरों का पैनल बनेगा
राजस्थान हाईकोर्ट के जज दिनेश मेहता और विनीत कुमार माथुर ने उसकी स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल बनाने का आदेश दिया, जिसमें दो हृदय रोग विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
यह टीम आसाराम की बताई गई सभी बीमारियों, खासतौर पर हृदय संबंधी समस्याओं की जांच करेगी और विस्तृत रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी। बढ़े हुए ट्रोपोनिन लेवल को देखते हुए यह जांच अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

