24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़। गत शुक्रवार को निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल नाके पर पैसों के विवाद को लेकर हुई तोड़फोड़ व हमले के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हमलावर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शुक्रवार को शाम के समय निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने पैसों की विवाद को लेकर कर्मचारियों पर सरियों व लाठियों से हमला किया एवं केबिन व सर्वर रूम में तोड़फोड़ की। टोल कर्मी कमल सिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निंबाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक को जांच सौंपी गई। पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी दिनेश माली पुत्र कन्हैयालाल माली निवासी इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा एंव संजय माली उर्फ सन्जु बाबा पुत्र गोपाल माली निवासी नया बाजार निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा को 02 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा शेष वांछित आरोपियों की धरपकड हेतू थाना स्तर पर टीम का गठन कर तलाश की गई। उक्त टीम द्वारा तलाशी कर मामले में एमपी के मंदसौर जिले के प्रताप कोलोनी पिपलिया मण्डी थाना पिपलिया मण्डी निवासी 30 वर्षीय शैलेन्द्र माली पुत्र भॅवर लाल माली को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय मे पेश किया जहा से पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है। थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर पु.नि., हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. रामकेश, हेमन्त कुमार, साईबर सैल के कानि. रामावतार व राजेश।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.