Site icon 24 News Update

बड़े धूमधाम से मना श्री राधा कृष्ण मंदिर का वार्षिकोत्सव

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निंबाहेड़ा. जे.के. सीमेंट परिसर में श्री राधा कृष्ण मंदिर का वार्षिकोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया।
श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष विकास सरावगी ने बताया जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल के मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य एवं आकर्षक रोशनी और फूलों की सजावट की गई थी। वार्षिकोत्सव के सुबह विधि विधान के साथ यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने सपत्नीक पूजा अर्चना की। शाम को 5:30 बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो जे.के. कॉलोनी में होती हुई पुन: मंदिर परिसर में पहुंची और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रभु भजनों की मधुर धुन पर जे.के. सीमेंट के अधिकारीगण मंत्र मुग्ध होकर भजनों पर झूमने नाचने से अपने आप को नहीं रोक पाए। भजन संध्या के दौरान अधिकारियों के साथ आम जन भी झूम झूम के नाचा और भजन संध्या का जम के लाभ लिया। आयोजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, सीएसआर हेड प्रभाकर मिश्रा, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, मुरली मनोहर लढ़ा, पैकिंग प्लांट हेड पंकज त्रिवेदी, प्रोडक्शन हेड एस. मरियप्पन, सिक्योरिटी हेड दुष्यंत सिंह,वरिष्ठ प्रबंधक एच.आर भुवनेश सिंह, डॉ.एस.के. चौधरी श्रमिक संघ अध्यक्ष चैनसिंह शेखावत अध्यक्ष, सत्यनारायण मेनारिया,धर्मपुरी, रमेश व्यास,सत्यदेव पानेरी, एल.एन. शर्मा अजय दशोरा, सतीश शर्मा,शिवपाल सिंह शेखावत, ललित पंचोली, आशीष ओझा सहित बड़ी संख्या में जे.के. सीमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष विकास सरावगी ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Exit mobile version