24 News Update निम्बाहेड़ा। जे.के. सीमेंट वर्क्स निम्बाहेड़ा और मांगरोल इकाइयों में गणेश उत्सव 2025 का भव्य आयोजन इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है। 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाले इस 11 दिवसीय उत्सव में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भजन संध्या, धार्मिक अनुष्ठान और सामूहिक भोजन का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय निवासियों को एक साथ जोड़ने वाला भक्ति, एकता और सांस्कृतिक उमंग का प्रतीक बन गया है।
पूजा-अर्चना से हुई शुरुआत, मूर्ति स्थापना के साथ उत्सव का आगाज
निम्बाहेड़ा स्थित कैलाशनगर कॉलोनी में 27 अगस्त को यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने ऑफिसर्स क्लब अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की। इसी तरह मांगरोल यूनिट की सुशीला नगर कॉलोनी में टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लढ़्ढा ने गणपति स्थापना कर उत्सव का शुभारंभ किया।
प्रतिदिन भक्ति और सांस्कृतिक माहौल से गूंजा परिसर
उत्सव के दौरान प्रतिदिन भव्य आरती और सामूहिक भोजन के साथ-साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। 27 अगस्त को उमेश म्यूजिकल ग्रुप की भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। 28 अगस्त को एलकेएस एजुकेशन सेक्टर के बच्चों और कर्मचारियों ने अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव को यादगार बनाया।
29 अगस्त को नृत्य, गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जबकि 30 अगस्त को सुरभि महिला क्लब ने अपनी नाटिकाओं और प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। 31 अगस्त को गायत्री हवन और बच्चों की ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 1 सितंबर को आयोजित डिजिटल अंताक्षरी कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को रोमांचित कर दिया।
2 सितंबर को सुंदरकांड पाठ के आयोजन से पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया।
ग्रैंड फिनाले में होगा टैलेंट शो और पुरस्कार वितरण
गणेश उत्सव का मुख्य आकर्षण 6 सितंबर को होने वाला जे.के. गॉट टैलेंट शो है। इसमें प्रतिभागी अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह और सामूहिक रात्रिभोज के साथ उत्सव का समापन किया जाएगा। इस उत्सव का आयोजन निम्बाहेड़ा इकाई में यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और ऑफिसर्स क्लब अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। सचिव दुष्यंत सिंह समेत आयोजन समिति के सदस्य इसे सफल बनाने में जुटे हैं। मांगरोल इकाई में आयोजन की जिम्मेदारी ऑफिसर्स क्लब अध्यक्ष और टेक्निकल हेड मुरली मनोहर लढ़्ढा तथा सचिव विशाल लढ़्ढा संभाल रहे हैं। डेवेलपमेंट हेड राजेश सोनी, एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा, कमर्शियल हेड रवेन्द्र गर्ग और कॉर्पोरेट सेफ्टी हेड आशुतोष श्रीवास्तव भी सक्रिय मार्गदर्शन दे रहे हैं। वहीं सुरभि लेडीज क्लब की अध्यक्षा स्नेहा तोषनीवाल के नेतृत्व में महिला मंडल की भागीदारी सराहनीय रही।
जे.के. सीमेंट निम्बाहेड़ा और मांगरोल इकाइयों में भक्ति और उत्साह का संगम, 11 दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम

Advertisements
