Site icon 24 News Update

वृद्ध बनास नदी में बहा, पुलिया पार करते हुए तेज बहाव की चपेट में आया जालूराम गमेती का शव मिला

Advertisements

24 news Update उदयपुर। सायरा क्षेत्र के तिरोल स्थित बोरमचा पुलिया पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें 60 वर्षीय जालूराम गमेती, जो रोहिड़ा गांव निवासी हैं, बनास नदी की तेज बहाव वाली पुलिया पार करते समय बह गए। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जाने से रोकने की कई बार कोशिश की, लेकिन जालूराम ने चेतावनी को अनसुना करते हुए पुलिया पार कर नदी में कदम रखा। कुछ ही पलों में उनका संतुलन बिगड़ा और वह पानी के तेज वेग में बहने लगे। वहां मौजूद लोगों ने जोर-जोर से आवाज लगाई और बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की शक्ति इतनी अधिक थी कि वह बहते चले गए। घटना का भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वृद्ध व्यक्ति को बहते हुए देखा जा सकता है।
सूचना मिलते ही गोगुंदा SDM शुभम भैसारे, सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता, थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत मौके पर पहुंचे। सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया, लेकिन करीब 400 मीटर दूर नदी किनारे जालूराम का शव बरामद कर लिया गया। तहसीलदार सुरेश मेहता ने बताया कि जालूराम ने कई बार तैरकर बचने की कोशिश की, परंतु तेज बहाव के आगे उसकी संघर्ष शक्ति नाकाफी साबित हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Exit mobile version