Site icon 24 News Update

सामाजिक सहयोग का उदाहरण: देवदा स्कूल को मिले 60 टेबल व 60 स्टूल

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में समाजजन की सहभागिता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। शहर की प्रतिष्ठित संस्था चोकसी हैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवदा (ब्लॉक कुराबड़) को विद्यार्थियों के उपयोग हेतु 60 टेबल और 60 स्टूल दान किए हैं। विद्यालय में लंबे समय से फर्नीचर की कमी महसूस की जा रही थी, ऐसे में यह सहयोग नितांत आवश्यकता की पूर्ति करने वाला सिद्ध होगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योत्स्ना खोखावत ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फर्नीचर की कमी के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में असुविधा होती थी, परंतु अब कक्षाओं में शिक्षण-अधिगम वातावरण और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों द्वारा इस प्रकार का सहयोग सरकारी विद्यालयों के लिए प्रेरणादायी है। चोकसी हैरियर्स प्रा. लि. की ओर से कहा गया कि भविष्य में भी शिक्षा से जुड़े कार्यों में संस्था सहयोग देती रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाना कंपनी का सामाजिक दायित्व है, और इसी भावना के साथ यह सामग्री प्रदान की गई है। स्थानीय ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन समिति ने भी इस योगदान का स्वागत करते हुए दानदाताओं का धन्यवाद जताया।

Exit mobile version