24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर के उमरड़ा स्थित बंजारा बस्ती में “एक शाम सांवरिया सेठ के नाम” भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए आस्था, भक्ति और मनोरंजन का अनूठा संगम बन गया, जहां श्रद्धालु देर रात तक श्री सांवरिया सेठ के मधुर भजनों में सराबोर होकर झूमते रहे।
कार्यक्रम के आयोजक उदयलाल बंजारा ने बताया कि भजन संध्या का उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना था। संध्या की शुरुआत गणपति वंदना से हुई, जिसमें विघ्नहर्ता श्री गणेशजी का आह्वान किया गया। इसके बाद गुरु महिमा पर आधारित भजनों ने वातावरण को अध्यात्म से भर दिया।
भजनों से गूंज उठा उमरड़ा
भजन संध्या में ख्यातनाम भजन गायक महावीर सांखला और प्रेम शंकर जाट ने अपने भावपूर्ण और ऊर्जा से भरपूर गायन से श्रोताओं का मन मोह लिया।
“पलकों में सांवरा, सांसों में सांवरा”, “सांवरिया सेठ म्हारा सरकार म्हारा”, “तेरे दरस की प्यासी अंखियाँ”, जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिरस में डुबो दिया। जैसे-जैसे भजन आगे बढ़े, श्रोता हाथ जोड़कर और कई जगहों पर खड़े होकर थिरकते हुए नजर आए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र
भजनों के साथ-साथ कॉमेडियन रमेश कुमावत ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। वहीं डांसर हंसा रंगीली और पूजा राजस्थानी ने पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्यों से समां बांध दिया।
अतिथि सम्मान समारोह
भजन संध्या से पूर्व विशेष अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथियों में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, डिप्टी छगन पुरोहित, पूर्व प्रधान गिर्वा तख़त सिंह शक्तावत, हिरण मंगरी थानाधिकारी भरत योगी, सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव, और जिला परिषद सदस्य शंकर डांगी उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
भक्ति और सेवा का संदेश
कार्यक्रम के अंत में आयोजक शंकर बंजारा और अनिल बंजारा ने सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया और कहा कि सांवरिया सेठ की भक्ति में अपार शक्ति है, जो जीवन की कठिनाइयों को सहजता में बदल देती है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.