24 News Update उदयपुर। आम जनता को सोने के जेवर खरीदते समय हॉलमार्क अवश्य देखना चाहिए। इसके लिए 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क यूनिक आईडी (HUID) कोड देखना जरूरी है, जो सोने की शुद्धता और गुणवत्ता की पहचान कराता है। यह बात महेश शर्मा, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन द्वारा आयोजित ग्राहक पखवाड़ा संगोष्ठी में कही।
ग्राहक पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि महेश शर्मा, मुख्य वक्ता ग्राहक पंचायत के राकेश पालीवाल (प्रांत संगठन), विशिष्ट अतिथि शिवकुमार शर्मा, पूर्णिमा बोकड़िया एवं फतेहलाल पारिक रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु के जैन ने की।
मुख्य वक्ता राकेश पालीवाल ने भ्रामक विज्ञापनों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बैंक लॉकर संबंधी नियमों के तहत बैंक अधिकारी किसी ग्राहक को लॉकर खोलने से मना नहीं कर सकते तथा बैंक परिसर में लॉकरों की संख्या व आवंटन की जानकारी प्रदर्शित करना आवश्यक है। शिवकुमार शर्मा ने खाद्य सामग्री में पाम ऑयल के उपयोग को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया। कार्यक्रम में करणसिंह कटारिया, रमेश जोशी, संगीता जैन, अशोक शर्मा, अनिल टांक, श्वेता सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.