24 न्यूज अपडेट.बांसवाड़ा। किर्गिस्तान में हिंसा भड़के के बाद बांसवाड़ा के 700 स्टूडेंट्स और उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है। जिले के 700 स्टूडेंट्स वहां से एमबीबीएस कर रहे हैं। ये सब वहां अलग-अलग हॉस्टल में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वहां हालात विकट होते जा रहे हैं। दो दिन से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। भारतीय दूतावास ने भी एक नोटिफिकेशन जारी करके सभी भारतीय विद्यार्थियों से कहा है कि वे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करे। अपने किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। एंबेसी ने कहा कि वे उनकी हर संभव मदद करेगी। इसके अलावा किर्गिस्तान में विश्वविद्यालयों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि स्टूडेंट्स जो वहां के अलग अलग जगहों पर रह रहे हैं उनको सुरक्षा के साथ हॉस्टल में जगह दी जाए तथा उनके राशन के प्रबंध भी किया जाए। इस बीच खबर ने चिंता बढा दी है कि हमला करने वाले लोग हॉस्टल और रिहायशी इलाकों के साथ ही शिक्षण संस्थाओं को निशाना बना रहे हैं। बांसवाड़ा के किसी भी स्टूडेंट्स पर हमले की कोई सूचना नहीं है। दो दिन पहले एक विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर मदद मांगी थी। अब मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विदेश मंत्रालय तक सूचना देकर बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स छिपकर जैसे तैसे संपर्क कर रहे हैं। उन्हें मैनेजमेंट ने पहले ही डरा दिया है कि किसी भी तरह से यहां के वीडियो पोस्ट किए और जानकारी दी तो डिग्री रोक की जाएगी।
किर्गिस्तान में हिंसा, बांसवाड़ा के 700 स्टूडेंट्स फंसे, मदद की गुहार

Advertisements
