24 न्यूज अपडेट, चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में सोमवार सुबह एक भीषण हादसे में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के खेतों में गिरते ही तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिनके शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं।
चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि विमान क्रैश होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में जगुआर विमान का मलबा बिखरा हुआ नजर आया। ग्रामीणों के अनुसार, पहले तेज आवाज आई और फिर एक जोरदार धमाके के साथ धुआं उठता दिखा। इसके तुरंत बाद लोग मौके की ओर दौड़े। दुर्घटनास्थल पर करीब 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे टकराव की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के समय इलाका सुनसान था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, कई हिस्सों में मलबा फैलने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। भारतीय वायुसेना ने हादसे की तकनीकी और सुरक्षा जांच के आदेश जारी किए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विमान ने नियमित अभ्यास उ ड़ान के दौरान संतुलन खोया और खेतों में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा और तकनीकी निरीक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच पूरी होने तक मलबे को सील कर लिया गया है, और स्थानीय लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.