24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे में मारे गए चार यात्रियों के परिवारों ने अब अमेरिका में विमान निर्माता कंपनी बोइंग और पुर्जे सप्लाई करने वाली कंपनी हनीवेल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा टेक्सास की लैनियर लॉ फर्म के जरिए दाखिल किया गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि हादसे की वजह विमान में लगे फ्यूल स्विच की खामी थी। उनके मुताबिक बोइंग और हनीवेल इस खतरे के बारे में पहले से जानते थे, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।
हादसा कैसे हुआ
एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद से उड़ान भरकर लंदन गैटविक जा रहा था। टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान शहर के एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया। इस दुर्घटना में 229 यात्री, 12 क्रू सदस्य और जमीन पर मौजूद 19 लोग मारे गए। कुल मिलाकर 270 लोगों की मौत हुई, जिनमें 60 विदेशी भी शामिल थे।
भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती जांच में सामने आया कि उड़ान के दौरान इंजनों तक ईंधन की सप्लाई अचानक बंद हो गई थी। ईंधन स्विच ‘रन’ से ‘कट-ऑफ’ पर चला गया। पायलट ने करीब 10 सेकेंड बाद दोबारा इसे चालू किया, लेकिन तब तक विमान का थ्रस्ट खत्म हो चुका था।
कॉकपिट रिकॉर्डिंग में भी एक पायलट ने दूसरे से पूछा—“क्या तुमने स्विच बंद किया है?”—जिस पर जवाब मिला—“नहीं।”
हादसे से पहले चेतावनियां
हादसे से 4 हफ्ते पहले ब्रिटेन की सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच का अलर्ट जारी किया था।
FAA ने भी बोइंग 737, 757, 767, 777 और 787 विमानों में लगे फ्यूल शटऑफ वॉल्व एक्ट्यूएटर्स को संभावित खतरा बताया था।
2018 में FAA ने ऑपरेटरों को सलाह दी थी कि स्विच के लॉकिंग सिस्टम की जांच की जाए, ताकि वह गलती से न हिले। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं था।
परिवारों का कहना है कि बोइंग और हनीवेल ने एयरलाइनों को पर्याप्त चेतावनी नहीं दी और न ही समय पर सुरक्षित पुर्जे उपलब्ध कराए।
कंपनियों की प्रतिक्रिया
मुकदमे पर बोइंग ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उसने केवल इतना कहा कि मामले पर AAIB की शुरुआती रिपोर्ट जानकारी देती है। हनीवेल से बीबीसी ने संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हादसे की अंतिम जांच रिपोर्ट 2026 तक आने की उम्मीद है।
ड्रीमलाइनर का पहला क्रैश
बीबीसी के मुताबिक, यह पहला मौका है जब बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर किसी हादसे का शिकार हुआ। बोइंग ने इस मॉडल को 14 साल पहले लॉन्च किया था। अप्रैल 2025 तक ड्रीमलाइनर पर 100 करोड़ से अधिक लोग यात्रा कर चुके थे और इस मॉडल ने 50 लाख उड़ानें पूरी की थीं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: मृतकों के परिजनों ने बोइंग और हनीवेल पर दायर किया मुकदमा, ईंधन स्विच की खामी को बताया जिम्मेदार

Advertisements
