24 News Update उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार उदयपुर में चल रहे 45वें निःशुल्क आयुर्वेद पंचदिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर के चौथे दिन बुधवार को विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया और उपचाररत रोगियों से संवाद स्थापित किया। शिविर में उपचार ले रहे कई रोगियों ने डॉ. गुप्ता को बताया कि पंचकर्म चिकित्सा से उन्हें जोड़ों का दर्द, गठिया, कमर दर्द, सर्वाइकल, पाचन विकार, तनाव और अनिद्रा जैसी पुरानी समस्याओं से राहत मिल रही है। कुछ ने यह भी कहा कि आयुर्वेदिक उपचार से उनकी दवाओं पर निर्भरता घटी है और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव महसूस हो रहा है।
डॉ. गुप्ता का अवलोकन
निरीक्षण के बाद डॉ. गुप्ता ने कहा— “आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न रोगों के लिए पंचकर्म प्राकृतिक और प्रभावी चिकित्सा है। यहाँ बड़ी संख्या में लोगों को उपचार का लाभ लेते और संतुष्ट देखते हुए मुझे प्रसन्नता हुई। आयुर्वेद को आमजन तक पहुँचाने के लिए ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।”
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी का वक्तव्य
शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि अब तक सैकड़ों रोगियों को पंचकर्म का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा—
“यह हमारा 45वां पंचदिवसीय शिविर है। रोगियों की बढ़ती संख्या और उनकी सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ इस बात का प्रमाण हैं कि लोग आयुर्वेद के प्रति विश्वास जता रहे हैं। हम केवल औषधीय उपचार ही नहीं, बल्कि आहार-विहार और जीवनशैली सुधार पर भी मार्गदर्शन करते हैं।”
विशेष गतिविधियाँ
शिविर के चौथे दिन जिन गतिविधियों क आयोजन किया गया, उनमें शामिल हैं— नस्य, बस्ती, विरेचन और स्वेदन जैसी पंचकर्म चिकित्सा प्रक्रियाएँ। प्रत्येक रोगी की प्रकृति परीक्षण के आधार पर डाइट चार्ट और जीवनशैली परामर्श। योग परामर्श एवं योगासन डेमो। निःशुल्क औषध वितरण। मौसमी रोगों से बचाव हेतु क्वाथ और घरेलू उपायों की जानकारी। अनेक रोगियों ने कहा कि जहाँ आधुनिक चिकित्सा में उन्हें लंबे समय तक दवाएँ लेनी पड़ती थीं, वहीं पंचकर्म चिकित्सा से कुछ ही दिनों में राहत मिल रही है। कई लोगों ने इसे जीवन का नया अनुभव बताते हुए कहा कि अब उन्हें अपने स्वास्थ्य पर अधिक आत्मविश्वास मिला है।
आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर के चौथे दिन अतिरिक्त निदेशक ने किया अवलोकन, रोगियों ने बताई राहत

Advertisements
