6 महीने पहले बस स्टैंड स्थित शराब ठेके पर हुई थी फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर पर बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराने है आरोप
24 News Update जयपुर। झालावाड़ जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वान्टेड हिस्ट्रीशीटर नीरज उर्फ मोन्टू पुत्र कमलेश जायसवाल (35) निवासी जवाहर कालोनी भवानीमण्डी को गिरफ्तार किया है। बस स्टैंड स्थित शराब ठेके पर 6 महीने पहले हुई फायरिंग के मामले में हिस्ट्रीशीटर पर बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से वांछित अपराधियो की धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थानाधिकारियो को इनकी धरपकड के लिए निर्देशित किया गया है। करीब 06 महीने पहले बस स्टेण्ड स्थित शराब ठेके पर हुई फायरिंग के मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाला भवानीमण्डी थाने का हिस्ट्रीशीटर नीरज उर्फ मोंटू जायसवाल घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए इसे मोस्ट वांटेड टॉप-10 सूची में लेकर गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन एवं एसएचओ कोतवाली रामकेश मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।
गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर कडी मेहनत से शराब ठेके पर फायरिंग के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर नीरज उर्फ मोंटू जायसवाल को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इसके विरूद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास, हथियार तस्करी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका एसपी ऑफिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार की रही।
—————
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.