24 News Update जयपुर। झालावाड़ जिले की थाना सदर पुलिस ने देवरी घट्टा से नाहरसिंघी के बीच हो रहे अवैध खनन के समाचार को कवर कर रहे एनडीटीवी के रिपोर्टर व कैमरामैन पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थरबाजी की घटना में 03 आरोपियों चन्दु जाट पुत्र दिलीप सिंह (25) निवासी जूनापानी थाना सदर एवं नरेन्द्र केवट पुत्र रामचन्द्र (24) व ललित केवट पुत्र प्रकाश (22) निवासी नाहरसिंघी थाना सदर को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 28 अप्रैल को एनडीटीवी संवाददता रियाज खान अपने सहयोगी रणजीत के साथ देवरी घट्टा से नाहरसिंघी के बीच वन भूमि पर हो रहे अवैध खनन को लेकर समाचार संकलन करने गये हुआ था। जहां खनन के विजुअल करने के बाद पीटीसी करते समय अज्ञात बदमाश पत्थर फेंकनें लगे और गालियां देने लगे। हम वहां से अपनी गाड़ी लेकर निकल गये थें। घटना पर थाना सदर पर प्रकरण बीएनएस की विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध किया गया।
मीडियाकर्मियों पर पत्थरबाजी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात बदमाशों की गिफ्तारी के लिए एसपी तोमर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन, वृत्ताधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरवजिन एवं एसएचओ रामस्वरुप राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम सदस्य आसूचना अधिकारी कांस्टेबल विकास द्वारा तकनीकी व मनोविज्ञानिक रूप एवं अपने मुखबिर तंत्रों के माध्यम से अज्ञात बदमाशों का पता लगाया गया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा संभावित ठिकानो पर लगातार दबिशे दी गयी। सोमवार को थाना सदर टीम द्वारा आरोपी चन्दु जाट, नरेन्द्र केवट व ललित केवट को गिरफ्तार कर लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.