Site icon 24 News Update

प्रतापगढ़ में थाना धमोतर पुलिस की कार्रवाई : दो तस्करों को गिरफ्तार कर 25 किलो 340 ग्राम डोडा चूरा किया जप्त

Advertisements

24 News Update जयपुर । प्रतापगढ़ जिले की थाना धमोतर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते तस्कर कमलेश मीणा पुत्र लक्ष्मीनारायण (28) निवासी सेकडी बरोठा थाना हथुनिया एवं कुदरतुल्ला पुत्र नुर मोहम्मद (45) निवासी बागलिया बरोठा थाना हथुनिया को गिरफ्तार कर 25 किलो 340 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया है। आरोपी बीमारी के बहाने एम्बुलेंस किराये पर लेकर अवैध डोडा चूरा की तस्करी करते है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि सोमवार को एसएचओ धमोतर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एम्बुलेंस किराये से लेकर प्रतापगढ से उदयपुर हॉस्पिटल इलाज करानें के बहानें अवैध मादक पदार्थ लेकर जायेगें। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ छोटी सादड़ी गोपाल लाल हिडोंनिया के मार्गदर्शन में एसएचओ धमोतर घीसू लाल मय टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी प्रारंभ की गयी।

नाकाबंदी के दौरान एक प्राइवेट एम्बुलेस बोलेरो प्रतापगढ की तरफ से आयी, जिसको पुलिस टीम ने हाथ का ईशारा देकर रूकवाया। एम्बुलेस में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम कमलेश मीणा व दूसरे ने कुदरतुल्ला निवासी हथुनिया बताया। पुलिस ने इनके सामान की तलाशी ली तो विमल बैग में से 25 किलो 340 ग्राम अवैध पिसा हुआ डोडा चूरा मिला।

अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना धमोतर पर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त, इनके अन्य साथियों और पूर्व में किए गए अपराधों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version