Site icon 24 News Update

डूंगरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से 340.86 किलो डोडा चूरा बरामद: ईंटों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जा रहा था तस्कर, कीमत करीब 20 लाख रुपए

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 48 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से 340.86 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। मादक पदार्थ की यह भारी खेप ईंटों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कमल सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। जब्त डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता
बिछीवाड़ा थाना प्रभारी कैलाश सोनी के अनुसार, बुधवार को पुलिस टीम हाईवे पर नियमित नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान ईंटों से भरी एक संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया। वाहन चालक ने अपनी पहचान झालावाड़ निवासी कमल सिंह पुत्र अमर सिंह के रूप में दी और बताया कि वह ईंटें डूंगरपुर से गुजरात ले जा रहा है।
पुलिस को ट्रैक्टर-ट्रॉली की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद ईंटों को हटाकर तलाशी ली गई। जांच में ईंटों के नीचे छिपाकर रखे गए काले कट्टों में डोडा चूरा भरा मिला। कुल 18 कट्टों का वजन करवाने पर उसमें 340.86 किलोग्राम मादक पदार्थ पाया गया।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, पूछताछ जारी
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मादक पदार्थ किसके निर्देश पर और कहां भेजा जा रहा था तथा इस तस्करी से और कौन-कौन जुड़े हो सकते हैं।

Exit mobile version