Site icon 24 News Update

आचार्य कीर्ति सागर महाराज का ससंघ का महावीर भवन सेक्टर 14 में हुआ मंगल प्रवेश

Advertisements

ध्वजारोहण के साथ चातुर्मासिक मंगल कलश स्थापना समारोह सम्पन्न

24 News Update उदयपुर, 11 जुलाई। आचार्य कीर्ति सागर ससंघ का मंगल प्रवेश प्रात: 9 बजे विशाल शोभायात्रा के साथ महावीर भवन सेक्टर 14 में हुआ शोभा यात्रा मार्ग पर स्वागत द्वार लगाकर पाद प्रक्षालन एवं पुष्प वृष्टि की गई । प्रात: कालीन सभा में मंगला चरण जमना लाल धतानिया द्वारा किया गया।
चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बदामी लाल भोजावत ने बताया कि आचार्यश्री के सानिध्य में गुरु पूजन अष्ट द्रव्यों द्वारा किया गया । पाद प्रक्षालन प्रकाश सोनी हार्दिक ज्वेलर्स, शास्त्र भेंट सुंदरलाल जोलावत एवं जयमाला अर्घ्य झमकलाल देवड़ा परिवार को लाभ प्राप्त हुआ। दोपहर में कलश स्थापना कार्यक्रम झंडारोहण के साथ हुआ, झंडारोहण शांतिलाल वेलावत परिवार द्वारा किया गया । सभा के शुभारंभ में मंगला चरण बालिकाएं के नृत्य के साथ किया गया। पाद प्रक्षालन जमनालाल धतानिया परिवार द्वारा किया गया।
मुख्य कलश भंवर लाल मुंडलिया परिवार, कुन्थु सागर कलश झमक लाल देवड़ा परिवार,सम्यक दर्शन कलश जमना लाल मुंडलिया परिवार,सम्यक ज्ञान कलश बदामी लाल भोजावत परिवार एवं सम्यक ज्ञान कलश भूरीलाल मुंडलिया ,कमलेश मुंडफोडा परिवार को पुण्य लाभ प्राप्त हुआ । आचार्य अर्घ्य गहरीलाल देवड़ा परिवार एवं अर्घ्य एवं आरती का लाभ हीरालाल कोठारी को लाभ प्राप्त हुआ । आचार्य कमंडल भेंट झमकलाल झांझनावत एवं ओंकार लाल सियावात को प्राप्त हुआ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल मुंडलिया ने बताया कि चातुर्मास भोजन दातार का पुण्यार्जन टेकचंद कीर्तिलाल मुंडलिया, इंदर लाल मुंडलिया,भगवती लाल पंचोली,अमृत लाल मुंडलिया,टेक चंद वर्षावत,नरेश देवड़ा,गणेश लाल पंचोली,भंवर लाल बोहरा,कांति लाल भोजावत एवं इंदर लाल मुंडफोडा को प्राप्त हुआ,वीर शासन जयंती कलश स्थापना का लाभ झमक लाल झांझनावत परिवार एवं चातुर्मास अखंड ज्योति भेरू लाल बोहरा परिवार को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर शांतिलाल वेलावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, प्रमोद सामर, पारस चित्तौड़, राजेश देवड़ा, महावीर सिंघवी, नंदलाल मुंडलिया एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया एवं आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर लाल मुंडलिया एवं महामंत्री भूरी लाल जैन ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन प्रकट करते हुए आभार प्रेषित किया । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष बदामी लाल भोजावत ने बताया कि आचार्यश्री के प्रतिदिन प्रात: 9 बजे प्रवचन एवं रात्रि में आनंद यात्रा आयोजित होगी जिसमें सभी साधर्मियों को पधारने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश देवड़ा, कमलेश मुंडफोडा एवं लोकेश जोलावत द्वारा किया गया ।

Exit mobile version