Site icon 24 News Update

Udaipur : नेशनल हाइवे 48 पर बड़ी कार्रवाई, 2.262 KG अफीम डोडा चूरा बरामद – तस्कर गिरफ्तार

Advertisements

उदयपुर। उदयपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत ऋषभदेव पुलिस ने नेशनल हाइवे 48 पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गुजरात नंबर की कार से 2.262 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है।


पुलिस को कैसे मिली सफलता?

30 नवंबर को ऋषभदेव थाना पुलिस पीपली बी पुलिया के पास नियमित नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान स्विफ्ट कार (GJ-12-BR-0903) नाकाबंदी देखकर तेज गति से भागने लगी। टीम ने पीछा करते हुए कार को पीपली A पुलिया के नीचे रोक लिया।

जांच के दौरान कार की डिक्की से अफीम डोडा चूरा का 2.262 किलो अवैध माल बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार तस्कर की पहचान

आरोपी द्वारा यह मादक पदार्थ कहाँ से लाया गया और किसे सप्लाई होना था—पुलिस इसकी जांच कर रही है।


कौन-कौन थे कार्रवाई में शामिल?

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी राजीव राहर कर रहे थे।

मुख्य कार्रवाई टीम:

इस संयुक्त टीम ने पूरी कार्रवाई को सटीकता से अंजाम देते हुए तस्कर को दबोचा।


एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और 29 में मुकदमा नंबर 291/2025 दर्ज किया गया है।
पुलिस अब तस्करी नेटवर्क के बड़े लिंक तलाशने में जुटी है।

Udaipur News, Rishabhdev Police, Drug Smuggling, NDPS Act, Opium Doda Chura, Highway Checking, Gujarat Car, Rajasthan Crime News, Udaipur Crime Update, Rishabhdev Thana

Exit mobile version