24 News update udaipur पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत हाथीपोल थाना पुलिस ने अवैध धारदार चाइनीज चाकू लेकर मोटरसाइकिल पर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मधुवन इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा था आरोपी
थानाधिकारी हाथीपोल थाना द्वारा गठित टीम ने मधुवन इलाके में गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध रूप से मोटरसाइकिल पर घूमते देखा। पुलिस ने जब उसे रोका और तलाशी ली, तो उसके पास एक अवैध धारदार चाइनीज चाकू मिला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
🔹 नाम: युवान डांगी
🔹 पिता: बसंती लाल डांगी
🔹 निवास: वृंदावन धाम, गली नंबर 02, न्यू भूपालपुरा, थाना सुखेर, जिला उदयपुर
कानूनी कार्रवाई और जब्ती
🔸 आरोपी को मौके पर ही धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
🔸 अवैध चाकू और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई।
🔸 आरोपी को आगे की जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिस टीम:
1️⃣ शंभू सिंह – स.उ.नि., पुलिस थाना हाथीपोल
2️⃣ धर्मेंद्र सिंह – हैड कांस्टेबल (नं. 817)
3️⃣ हेमेंद्र सिंह – हैड कांस्टेबल (नं. 1979)
4️⃣ कैलाश – कांस्टेबल (नं. 1112)
5️⃣ भवानीशंकर – कांस्टेबल (नं. 2845)

