24 News Update उदयपुर। हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग पर हरिद्वार-मोतीचूर सेक्शन में मंगलवार को अचानक एक बड़ी चट्टान गिरने की घटना से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है। इस घटना का असर उदयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से संचालित होने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है।
घटना उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के तहत सुरंग T-02 के पास हुई, जहां चट्टान ट्रैक पर गिर गई। गनीमत रही कि ट्रैक पर पहले से सेफ्टी कैनोपी (छतरी) लगी हुई थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है और कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन ट्रैक से चट्टान हटाने और सुरक्षा जांच के चलते इस मार्ग पर रेल संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
❌ उदयपुर के यात्रियों को झटका: ट्रेनें रद्द
इस हादसे के कारण उदयपुर से जुड़ी एक प्रमुख ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, जबकि अन्य ट्रेनों का आंशिक संचालन होगा:
पूरी तरह रद्द ट्रेनें (5 अगस्त)
गाड़ी संख्या 19610 – योगनगरी ऋषिकेश से उदयपुर: यह ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस: 5 अगस्त को केवल सहारनपुर तक चलेगी।
19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस: 5 अगस्त को हरिद्वार तक ही संचालित होगी।
14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस: 6 अगस्त को ऋषिकेश से सहारनपुर तक रद्द रहेगी, ट्रेन सहारनपुर से चलेगी।
बहाली कार्य जारी, यात्रियों को अलर्ट
रेलवे की तकनीकी टीमें मौके पर ट्रैक से मलबा हटाने और उसकी जांच में जुटी हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति और मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

