24 News Update भरतपुर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम भरतपुर में पदस्थापित XEN अवनीश सोनी को ACB ने मंगलवार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत निगम के सिविल वर्क का बिल पास करने की एवज में मांगी गई थी। ACB एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने पहले जयपुर मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी कि XEN सोनी 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है। मुख्यालय के निर्देश पर जब ACB ने सत्यापन करवाया, तो इस दौरान XEN ने राशि बढ़ाकर 36 हजार रुपए कर दी। बाद में समझौता 30 हजार रुपए में हुआ। मंगलवार को भरतपुर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निगम कार्यालय में जब परिवादी ने 5 हजार के असली और 25 हजार रुपए के डमी नोट दिए, उसी समय ACB टीम ने दबिश देकर XEN को रंगे हाथ धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान XEN मुंह छिपाकर कुर्सी पर बैठा रहा। ACB ने रिश्वत की रकम फाइल पर रखे नोटों के साथ जब्त कर ली। एडिशनल एसपी ने बताया कि 20 दिन पहले शिकायत दर्ज करवाई गई थी। सत्यापन के बाद योजना बनाकर ट्रैप किया गया। अब आरोपी से पूछताछ जारी है।
ACB ने XEN को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, सिविल वर्क बिल पास कराने की मांग रहा था 30 हजार

Advertisements
