24 News Update अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर यूनिट ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भिनाय क्षेत्र के पटवारी और चेनमैन को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने म्यूटेशन (वरासत) खोलने के बदले परिवादी से रिश्वत की मांग की थी।
5500 की मांग, 5000 में हुई डील
एसीबी अजमेर के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने यूनिट में शिकायत दी थी कि भिनाय क्षेत्र के एकलसिंघा गांव के पटवारी विकास कुमार पुत्र प्रहलाद सिंह ने उसके नाम म्यूटेशन खोलने की एवज में 5500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच और सत्यापन के बाद एसीबी टीम सक्रिय हुई।
ऑफिस में पकड़े गए रिश्वत लेते
बुधवार को एसीबी ने परिवादी को पूर्व नियोजित 5000 रुपये की राशि देकर पटवारी के पास भेजा। योजना के अनुसार, एसीबी की टीम ने भिनाय पटवारी विकास कुमार और चेनमैन पन्नालाल (54 वर्ष) पुत्र हरदेव को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही उनके कार्यालयों और आवासीय परिसरों में तलाशी अभियान जारी है। एसीबी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह रिश्वतखोरी कोई व्यवस्थित पैटर्न तो नहीं है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.