Site icon 24 News Update

ACB रेड : मालदार निकले पीडब्ल्यूडी वाले मित्तल साहब, 203 परसेंट ज्यादा संपत्ति, उदयपुर सहित जयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद में रेड

Advertisements


24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जयपुर एसीबी ने जोधपुर में तैनात पीडब्लूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद में एक साथ यह सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एसीबी को दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई की गई।

गोपनीय सत्यापन में सामने आया कि दीपक कुमार मित्तल ने अपनी नौकरी के दौरान आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए अधिक की संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी वैध आय से 203 प्रतिशत अधिक है। इस जांच के लिए एसीबी की 12 से अधिक टीमें बनाई गईं, जिन्होंने देर रात से कार्रवाई शुरू की।
डीजी एसीबी डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया- PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बारे में आय से अधिक संपत्ति नौकरी के दौरान प्राप्त करने की जानकारी मिली थी। इस पर गोपनीय शाखा से जांच कराई गई। जांच में पुष्टि होने पर शनिवार को कोर्ट से सर्च के लिए वारंट लिया गया। वारंट मिलने पर एसीबी की 12 से अधिक टीमें बनाई गई। इसके बाद एसीबी ने दीपक कुमार मित्तल के ठिकानों पर देर रात से सर्च करना शुरू किया। एसीबी इंटेलिजेंस उदयपुर में पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत ने बताया कि दीपक कुमार मित्तल वर्ष 2019 से फरवरी 2024 में उदयपुर पद​स्थापित रहे। वर्तमान में जोधपुर में कार्यरत हैं

जांच में सामने आए तथ्य:

तथ्यविवरण
अधिक संपत्तिदीपक कुमार मित्तल के पास 4.02 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति पाई गई।
16 प्लॉटसर्च के दौरान 16 प्लॉट के दस्तावेज मिले, जिनमें करोड़ों रुपये के निवेश से जुड़ी जानकारी मिली।
बैंक खातों की जांचदर्जनों बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज, चेक बुक और लॉकर की जानकारी सामने आई।
फरीदाबाद कनेक्शनआरोपी ने कुछ पैसा फरीदाबाद में अपने भाई के यहां निवेश किया था, जिसके चलते वहां भी सर्च जारी है।

इन 6 ठिकानों पर सर्च जारी:

स्थानविवरण
जयपुरबरकत नगर स्थित मकान नंबर 490ए
फरीदाबादसेक्टर 21 में भाई अंकुर मित्तल के घर नंबर 952
उदयपुरमेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया, रोड नंबर 2 स्थित RIICO ऑफिस
उदयपुरकलडवास में 9 संपत्तियां
जोधपुरसार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के विद्युत खंड द्वितीय कार्यालय
जोधपुरदीपक कुमार मित्तल के निवास स्थान

एसीबी की टीमों ने रविवार सुबह दीपक कुमार के ऑफिस पर भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उनके सरकारी कार्यालय में फाइलों की गहन जांच की जा रही है। यह कार्रवाई अभी भी जारी है और एसीबी का कहना है कि पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version