24 News Update Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुलपति सुनीता मिश्रा के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का विरोध- प्रदर्शन लगातार आठवें दिन भी जारी रहा।एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री कुलदीप सिंह की नेतृत्व में विश्वविद्यालय को बंद करवा कर हड़ताल पर डटे रहे।
ABVP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलपति ने औरंगजेब को “महान शासक” बताकर मेवाड़ की परंपराओं और बलिदानी इतिहास का अपमान किया है और कुलपति विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और मनमानी कर रही हैं, जिससे शैक्षणिक माहौल प्रभावित हुआ है।
महानगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों को बंद करवाया और छात्रों को हल्दी घाटी का तिलक लगाकर मेवाड़ के बलिदान की भावना जगाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की और बाद में रैली निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक पहुंचे और वहां भी विरोध प्रदर्शन किया।
इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक ने बताया कि कुलपति सुनीता मिश्रा ने मेवाड़ की वेशभूषा और परंपराओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि “माफी मांगने से बार-बार अपमान की भरपाई नहीं हो सकती और चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय से कुलगुरु को नहीं हटाया गया तो विरोध और उग्र रूप ले सकता है और आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय इसी प्रकार बंद रहेगा साथ ही एबीवीपी विरोध प्रदर्शन भी जारी रखेगा।
प्रदर्शन के दौरान किरण वैष्णव, त्रिभुवन सिंह, पार्थ दीक्षित, विवेक पाटीदार, अंशुमान सिंह, चिराग तिवारी, पीयूष झाला, चंद्रकिरण, कोमल वैष्णव, सुमन कुंवर, करिश्मा पारंगी, हर्ष राजपुरोहित, क्रिश मूनोत, गौरव मेनारिया, युवराज सिंह आदी उपस्थित रहे।
MLSU में हल्दी घाटी की माटी से तिलक कर,विश्वविद्यालय को बंद कर कुलपति के खिलाफ़ ABVP का विरोध आठवें दिन भी जारी

Advertisements
