24 News Update Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के विवादित बयानों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विरोध प्रदर्शन लगातार 9वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को ABVP कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में अनोखे तरीके से “सद्बुद्धि यज्ञ” का आयोजन किया।
एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय और सभी संबद्ध महाविद्यालयों को बंद करवाकर विरोध दर्ज कराया। सुबह से ही कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय को बंद कर विद्यार्थियों को आंदोलन में शामिल किया और विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कुलपति के इस्तीफे एवं बर्खास्त की मांग की गई। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने “सद्बुद्धि यज्ञ” भी किया। आहुति देकर प्रार्थना की गई कि कुलपति सही विवेक का पालन करें और भविष्य में आगे जाके कही ओर इस प्रकार बयान न दें।
ABVP के महानगर मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में जो विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, वे गुंडे नहीं, बल्कि पढ़ने वाले छात्र हैं। वे कुलपति की मनमानी और अपमानजनक व्यवहार से परेशान होकर विरोध कर रहे हैं।”राठौड़ ने आरोप लगाया कि असली गुंडई कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने की है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, उन्हें नगर वधू तक कहा। इसके अलावा जनजाति वर्ग की छात्रा के साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और मेवाड़ के महापुरुषों का भी अपमान किया। अपने हक के लिए विरोध करना गुंडई नहीं है। असली गुंडई कुलपति द्वारा की गई है, कुलपति की मानसिक औरंगजेब की तरह जिससे वो दर्शा रही हैं किस प्रकार किसी महिला के साथ मारपीट करने के बाद भी उस पर कोई कारवाई नहीं होती हैं ,इस बड़े गुंडागर्दी क्या होगी जो अपनी पति साबत की पहचान से कई ऐसे कृत्य किए है जिसे उनको बार बार बचाने का प्रयास किया गया ,जिन्होंने इस प्रकार की हरकतों से मेवाड़ और विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुँचाई है।”
प्रवीण टांक ने बताया कि जब तक कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। वह ओर भी उग्र रूप लेगा ।
प्रदर्शन में मिलिंद पालीवाल ,गौतम बंधु , त्रिभुवन सिंह, पार्थ दीक्षित, विवेक पाटीदार, चंद्रकिरण, इंद्रा, ध्वनि, चिराग दायमा, विकास चौधरी, हिमांशु चितौड़ा, वीरेन्द्र मेघवाल, हर्ष राजानी, क्रिश मूनोत, अक्षिता राव, यशराज खिंची, युवराज सिंह आदी उपस्थित रहे।

