24 news Update जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधी नगर थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक (SI) राजकुमारी जुनेजा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी एसआई धोखाधड़ी के एक मामले में एफआर लगाने के बदले 2 लाख रुपए की मांग कर रही थी। शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और 1.25 लाख रुपए लेते ही उसे दबोच लिया।
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को परिवादी ने शिकायत दी थी कि वर्ष 2024 के धोखाधड़ी प्रकरण में पुलिस जांच आगे नहीं बढ़ा रही है और एफआर लगाने के बदले एसआई द्वारा रुपए मांगे जा रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी चौकी नगर तृतीय ने ट्रैप की कार्रवाई की।
बुधवार शाम परिवादी को 1.25 लाख रुपए देकर गांधी नगर थाने भेजा गया। जैसे ही एसआई राजकुमारी जुनेजा ने राशि ली, एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राजकुमारी जुनेजा, निवासी बृजपुरी प्रताप नगर, से पूछताछ जारी है। साथ ही टीम उसके आवास पर भी तलाशी ले रही है।
गांधी नगर थाने में महिला एसआई 1.25 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Advertisements
