24 News Update खेरवाड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक योगश गोयल के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधी0 ,खेरवाडा अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव राजीव राहर जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस निरीक्षक दलपत सिंह राठौड के नेत्तृव में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान मे दिनांक 02.11.2025 को पुलिस टीम द्वारा सजगता से कार्यवाही करते हुये, अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक स्विफ्ट कार नम्बर जीजे 18 बी सी 9410 फाॅर सेल ईन राजस्थान निर्मित कुल 35 कर्टन शराब जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफतार किया।
पुलिस टीम द्वारा नाकाबंन्दी के दौरान मुखबिर की सुचना अनुसार पुलिस टीम द्वारा एक कार चालक ने नाकाबंन्दी को तोडकर खेरवाडा की तरफ तेज गति से वाहन लेकर भागा जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर खेरवाडा बस स्टेण्ड के सामने उक्त कार को रोका एवं कार मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जसवंत सिंह पिता प्रताप सिंह सिसोदिया उम्र 25 साल निवासी अदवास रोडावत थाना जावर माईन्स जिल सलुम्बर बताया। उक्त कार को चैक किया गया तो कार मे अवैध अंग्रेजी शराब होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त कार मे भरी शराब की गिनती करने पर विभिन्न वेराईटी की अंग्रेजी शराब के कुल 35 कार्टन भरे पाये गये। उक्त अग्रेजी शराब चालक जसवंत सिंह द्वारा बिना अनुज्ञापत्र एवं लाईसेंस के अपने कब्जे में रख परिवहन करना पाया जाने से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त शराब का बाजार मुल्य करीब 04 लाख रूपये एवं वाहन की किमत करीब 8 लाख रूपये है। इस प्रकार थाना पुलिस द्वारा कुल 12 लाख का माल जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम में दलपत सिंह राठौड पु0नि0 थानाधिकारी खेरवाडा, राकेश मेहता सउनि,कास्टेबल भवंर सिंह, भरत नागदा (तीनों का विशेष योगदान) तथा कांस्टेबल हर्षित, सुरेश,कमल शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.