Site icon 24 News Update

पानी पर सूखे रंगों से कमाल की जलसांझी, राजेश वैष्णव ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की अनूठी शुभकामनाएं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी उदयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कलाकार राजेश वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर एक अनूठे तरीके से शुभकामनाएं दी हैं। राजेश वैष्णव ने अपनी पारंपरिक कला विधा “जल सांझी“ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के लिए विशेष संदेश प्रस्तुत किया।
जल सांझी कला, जो पानी की सतह पर सूखे रंगों से कलाकृति बनाने की प्राचीन विधा है, इस बार एक राष्ट्रीय उद्देश्य से जुड़ गई। वैष्णव ने करीब 10 घंटे की मेहनत से पानी पर सूखे रंगों के माध्यम से “जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पीएम नरेंद्र मोदी जी“ संदेश के साथ-साथ भारत का नक्शा और तिरंगा झंडा भी उकेरे। यह कलाकृति गोवर्धननाथ मंदिर, जगदीश चौक, उदयपुर में प्रस्तुत की गई, जो इस पारंपरिक कला का ऐतिहासिक स्थल भी है।
राजेश वैष्णव ने इस प्रयास के माध्यम से न केवल कला को संरक्षित रखने का संदेश दिया, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना भी व्यक्त की। स्थानीय समाजसेवी, कलाकार और श्रद्धालुओं ने वैष्णव के इस सृजनात्मक प्रयास की व्यापक सराहना की। उन्होंने बताया कि जल सांझी कला समाज को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समरसता की नई दिशा देती है।
जल सांझी कला की उत्पत्ति लगभग 500 वर्षों पहले मेवाड़ में हुई थी, जहां श्रद्धालु कृष्ण लीला के दृश्य अनुभव के लिए गोवर्धननाथ मंदिर पर इस कला का प्रदर्शन करते थे। राजेश वैष्णव अपने परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस विरासत को जीवित रखते हुए आधुनिक संदर्भों में नया आयाम दे रहे हैं।

Exit mobile version