Site icon 24 News Update

उदयपुर की कला ने राष्ट्रीय मंच पर रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ाई उदयपुर में बनी अनोखी पतंग, शहर के कलाकार को मिली पहचान

Advertisements

24 News Update उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर की रचनात्मक कला एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमकी है। मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में उदयपुर के कलाकार प्रवीण कुमार द्वारा तैयार की गई एक विशेष पतंग को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ाया। इस क्षण ने न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित कर दिया।
उदयपुर में तैयार की गई यह अनोखी पतंग अपनी विशेष बनावट और संदेशात्मक कला के कारण महोत्सव का प्रमुख आकर्षण बनी। जब साबरमती रिवरफ्रंट पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे आकाश में उड़ाया, तो वहां मौजूद देश-विदेश के अतिथि और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यह पतंग पारंपरिक कला और आधुनिक सोच का अनूठा संगम मानी जा रही है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उदयपुर के कलाकार प्रवीण कुमार और उनकी टीम से संवाद भी किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास भारतीय परंपरा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ-साथ समाज को सकारात्मक संदेश भी देते हैं।
उदयपुर में बनी इस विशेष पतंग के माध्यम से महिलाओं की सशक्त भूमिका और सामाजिक चेतना जैसे विषयों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया था। तिरंगे की थीम पर आधारित इस कृति ने यह दर्शाया कि कला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का सशक्त माध्यम भी हो सकती है।
प्रवीण कुमार लंबे समय से अपनी कला के जरिए सामाजिक सरोकारों को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं। हर वर्ष वे कुछ नया प्रयोग कर संदेश देने की कोशिश करते हैं और इस बार उनकी मेहनत ने उदयपुर को राष्ट्रीय मंच पर खास पहचान दिलाई।
अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में उदयपुर की इस कलाकृति की चर्चा अब देशभर में हो रही है। स्थानीय कला प्रेमियों और शहरवासियों में इस उपलब्धि को लेकर खासा उत्साह है। उदयपुर के लिए यह केवल एक पतंग नहीं, बल्कि शहर की रचनात्मक प्रतिभा की उड़ान है, जिसने आसमान के साथ-साथ दिलों में भी जगह बना ली है।

Exit mobile version