24 News Update भीलवाड़ा. पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई । ये छात्र पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए गया था। इस दौरान इसका पैर फिसला और यह गहराई में चला गया । काफी देर तक इसके लौटकर नहीं आने पर इसके परिजन इसे तलाशते हुए पानी से भरे गड्ढे के पास आए।
इसके कपड़े ओर चप्पल बाहर देख हुए इसके साथ कुछ ग़लत होने की आशंका हुई।बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां इकट्ठा हो गई । उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ओर गोताखोरों की टीम ने करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद स्टूडेंट के शव को गोताखोरों की टीम ने तलाश लिया।
मामला गंगापुर थाना क्षेत्र के लखोला गांव का है।यहां पानी से भरी खदान में रविवार को एक स्टूडेंट नहाने के दौरान डूब गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के कपड़े और चप्पल गड्ढे के बाहर देखकर परिजनों को आशंका हुई,सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
60 फीट गहराई में फसी थी बॉडी
लोगों ने गंगापुर पुलिस को फोन किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम को बुलवाकर छात्र की तलाश में गड्ढे में उतर गया। करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद 60 फीट गहराई में फंसे शव को गोताखोरों की टीम ने ढूंढ निकाला। इसकी पहचान नारू (15) पिता कन्हैया लाल अहीर (15) निवासी लालडिया के रूप में हुई।
एग्जाम में पास हुआ था
नारू 9 क्लास का स्टूडेंट है ओर अभी स्कूल की छुट्टियां होने के चलते अपने पिता की गंगापुर सहाडा चौराहे पर चाय की होटल पर हेल्प करवाता था। आज ही उसका रिज़ल्ट आया और वो पास हुआ था।
नहाने के लिए निकला था
कल शाम को करीब 4 बजे गर्मी लगने से वो नहाने के लिए गया था, इस दौरान वो पैर फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में डूब गया। काफी देर बाद तक भी जब यह होटल पर नहीं लौटा तो पिता व होटल पर मौजूद स्टाफ को चिंता हुई उन्होंने इसकी तलाश की ।
चप्पल ओर कपड़े देखकर डाउट हुआ
पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचने पर इसकी चप्पल और कपड़े नजर आने पर लोगों को इसके डूबने की आशंका हुई और पानी में इसकी तलाश शुरू की गई। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम आज करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

