24 News Update उदयपुर। बढ़ते अपराध ग्राफ पर लगाम कसने के लिए उदयपुर पुलिस ने शनिवार अलसुबह जिलेभर में एरिया डॉमिनेंस अभियान चलाकर बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया। मात्र कुछ घंटों में पुलिस की 103 टीमों ने 725 स्थानों पर दबिश देकर 318 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश और एसपी योगेश गोयल की मॉनिटरिंग में की गई।
अलसुबह 4 बजे से ऑपरेशन शुरू
सुबह होते ही 425 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी गांवों, कस्बों, बाजारों, हाईवे और संवेदनशील इलाकों में फैल गए।
पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली, पुराने मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ की। इस दौरान टीमों ने पहले से मार्क किए गए ठिकानों पर अचानक दबिश देकर कई अपराधियों को चौंका दिया।
डकैती, लूट, हत्या और NDPS नेटवर्क पर सीधा प्रहार
अभियान को खास तौर पर उन अपराधों पर फोकस करते हुए तैयार किया गया था जिनका जिले में लगातार असर दिख रहा था— डकैती, लूट, हत्या, NDPS, अवैध हथियार, एक्साइज उल्लंघन और फरार वारंटी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह संयुक्त कार्रवाई अपराधियों में “पुलिस प्रेज़ेंस” का स्पष्ट संदेश देने और उनके नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से की गई। कुल गिरफ्तारी—आंकड़े बताते हैं अभियान की सफलता
318 आरोपी गिरफ्तार
13 स्थाई/गैर-स्थाई वारंटी दबोचे
11 आरोपी सामान्य अपराधों में अरेस्ट
NDPS, आर्म्स एक्ट व मर्डर/अटेंप्ट टू मर्डर के मामलों में भी गिरफ्तारी
टीमों ने ठिकानों की तलाशी के दौरान अवैध गतिविधियों से जुड़े कई इनपुट भी जुटाए, जिन पर आगे बड़ी कार्रवाई संभव है।
अवैध खनन पर भी सख्ती—20 केस, 13 आरोपी पकड़े
अभियान का दायरा केवल पारंपरिक अपराधों तक सीमित नहीं रहा। अवैध खनन और उससे जुड़े नेटवर्क पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।
20 केस दर्ज
13 आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा 56 हिस्ट्रीशीटरों के घर पहुंचकर पूछताछ की गई। कई संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट मिले, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई तेज होगी।
एसपी का बयान—“कार्रवाई लगातार जारी रहेगी”
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सभी गिरफ्तारियां स्थानीय थानों द्वारा पहले से प्लान की गई थीं।
उन्होंने कहा— “मुखबिरों की सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर अभियानों को तेज किया गया है। जिले में अपराधियों पर कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।”
जिले में मजबूत पुलिस प्रेज़ेंस का संदेश यह व्यापक ऑपरेशन पिछले कुछ महीनों में बढ़े अपराधों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है। एकसाथ 725 स्थानों पर दबिश और सैकड़ों गिरफ्तारी ने अपराधियों के बीच खलबली मचा दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.