उदयपुर। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को उदयपुर जिलेभर में सेवा, समर्पण एवं जनकल्याण से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन की सहभागिता रहेगी।
कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 8.30 बजे पार्टी कार्यालय के सामने पटेल सर्कल पर श्री अमृत मेनारिया के संयोजन में वृक्षारोपण से होगी। इसके पश्चात महाकालेश्वर मंदिर, रानी रोड पर श्री रणजीत दिगंपाल द्वारा चारा वितरण किया जाएगा। मानगढ़ रिसोर्ट के पास ढिकली में श्री मुकेश जोशी के संयोजन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, वहीं गोरेला गांव में श्री सुनील चौधरी के नेतृत्व में लाभार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
लखावली मेन चौराहे पर श्री मोहन पटेल के संयोजन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। झामल कोटड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में श्री कमलेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी एवं फल वितरित किए जाएंगे। चेतक स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोसिस सेंटर में श्री सुरेन्द्रसिंह पंवार के संयोजन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में श्री विजय आहूजा द्वारा पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। झावरमाता मंदिर में श्री मोहन मीणा के संयोजन में आरती होगी। सौभागपुरा चौराहे पर श्री नानालाल वया द्वारा गौमाता को गुड़ वितरण किया जाएगा। वहीं राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय क्षेत्र में श्री सत्यनारायण मोची के संयोजन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं फल वितरण किया जाएगा।
कुमारवाड़ा सब्जी मंडी में श्री बाबूलाल औड़ द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के निर्माताओं का सम्मान किया जाएगा। मानस पूर्ण महादेव मंदिर, बेदला पुलिया में श्री प्रतापसिंह राठौड़ के संयोजन में नंदी पूजन किया जाएगा तथा परशुराम चौराहे की गौशाला में चारा वितरण किया जाएगा। सेक्टर-11 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री महेश पुरी गोस्वामी द्वारा स्वदेशी जागरण कार्यशाला आयोजित कर सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे।
आवरी माता मंदिर में श्रीमती पिंकी मांडावत के संयोजन में वस्त्र वितरण किया जाएगा। महाराणा भोपाल चिकित्सालय स्थित अन्नपूर्णा रसोई में डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा। बोहरा गणेशजी मंदिर में श्रीमती रूचिका चौधरी के संयोजन में प्रसाद वितरण एवं आरती होगी। सायंकाल बालाजी फार्म हाउस, वीकली में श्री कन्हैया वैष्णव एवं श्री सुरेश वैष्णव के संयोजन में केक कटिंग एवं भोजन वितरण के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा।
पार्टी पदाधिकारियों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में इन सेवा कार्यों में सहभागी बनने की अपील की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.