Site icon 24 News Update

चचेरी बहन की शादी में आई नवविवाहिता प्रेमी से बोली—तुम्हारे साथ रहूंगी, घर नहीं जाउंगी, प्रेमी ने कर दी निर्मम हत्या

Advertisements

24 News Update गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर गांव में नवविवाहिता की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन साल पुराने प्रेम संबंध में उलझे आरोपी ने विवाहिता के दबाव से छुटकारा पाने के लिए उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना 23 नवंबर की है।

शादी में मिली, बोली—“ससुराल नहीं जाऊंगी, तुम्हारे साथ ही रहूंगी”
मृतका शिवानी निषाद (20) अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 21 नवंबर को मायके आई थी। जयमाला के दौरान उसकी मुलाकात गांव में ही रहने वाले पूर्व प्रेमी विनय निषाद उर्फ दीपक से हुई। पुलिस के अनुसार शादी के कुछ समय बाद शिवानी ने विनय से कहा कि वह अब ससुराल नहीं जाएगी और उसके साथ रहने पर अड़ी रही। विनय ने इसी बातचीत के बाद उसे बहाने से देर रात घर ले जाकर योजना को अंजाम दिया।

रात दो बजे गले पर वार, आरोपी वहीं बैठा देखता रहा तड़प
पुलिस पूछताछ में विनय ने कबूल किया कि उसने शिवानी को उसके घर ले जाकर बगीचे के पास देर रात तक बात की। लगभग रात 2 बजे, उसने शिवानी का माथा चूमकर हंसिया से उसका गला रेत दिया। संघर्ष में दोनों की उंगलियां भी कट गईं। विनय शिवानी के मरने तक वहीं बैठा रहा और फिर मौके से चला गया। अगली सुबह बाथरूम में खून से लथपथ शिवानी की लाश मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शादी के सभी कार्यक्रम तुरंत रोक दिए गए।

डॉग स्क्वॉयड और सीडीआर ने खोला राज

एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद के अनुसार बाथरूम से भारी मात्रा में खून, फिसलन के निशान और संघर्ष के संकेत मिले। डॉग स्क्वॉयड टीम तीन बार सीधे विनय के घर तक पहुंची। इसके बाद सीडीआर निकाले गए तो घटना के समय शिवानी व विनय की बातचीत की पुष्टि हुई। कई घंटे की पूछताछ के बाद विनय टूट गया और हत्या स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हंसिया बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

एक घंटे पहले तक सजी-धजी थी शिवानी

शादी में शामिल होने से ठीक एक घंटे पहले तक शिवानी पूरी तरह तैयार होकर फोटोज़ में नजर आ रही थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही देर में उसका जीवन खत्म हो जाएगा।

Exit mobile version